मेदिनीनगर : पलामू के प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष किशोर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लोक अदालत न्याय पाने का सशक्त माध्यम है. लोक अदालत के फैसले की कहीं भी अपील नहीं होती तथा मान्यता भी उतनी है, जितना न्यायालय के फैसले का होता है. इसलिए यह जरूरी है कि लोग इसकी महत्ता को समझते हुए इसका अधिक से अधिक लाभ उठाये.
प्रधान जिला जज श्री श्रीवास्तव ने जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में लोक अदालत की महत्ता और बढ़ गयी है. इसके माध्यम से त्वरित न्याय उपलब्ध कराया जाता है. लोग भी इसमें भाग ले रहे हैं.
उन्होंने लोक अदालत पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर डीजे रघुवर दयाल, जेपी सिंह, अनिल कुमार सिंह, जीके दुबे, सुरेश कुमार, सब जज विश्वनाथ शुक्ला, संजय कुमार, मुंसिफ बीके पांडेय, एसडीजेएम एमके वर्मा, निबंधक बीके सहाय सहित कई लोग मौजूद थे.लोक अदालत में वादों के निबटारे के लिए पांच पीठ का गठन किया गया था. इसमें कुल 175 मामलों का निबटारा किया गया. प्रथम पीठ द्वारा सात, द्वितीय 36, तृतीय 11, चतुर्थ 104, पंचम 17 मामलों का निष्पादन किया.