30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डधारियों ने किया प्रदर्शन

हरिहरगंज : डीलर द्वारा नियमित राशन वितरण नहीं करने और ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने के चलते कार्डधारियों ने हंगामा प्रदर्शन कर पलामू उपायुक्त से कार्रवाई की गुहार लगायी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि डीलर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतर कर हंगामा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. थाना […]

हरिहरगंज : डीलर द्वारा नियमित राशन वितरण नहीं करने और ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने के चलते कार्डधारियों ने हंगामा प्रदर्शन कर पलामू उपायुक्त से कार्रवाई की गुहार लगायी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि डीलर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतर कर हंगामा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. थाना क्षेत्र के गांव कुरहत पीडीएस डीलर देवबली राम के नाम से दुकान आवंटित है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव में हंगामा प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर द्वारा पिछले कुछ समय से राशन की कालाबाजारी की जा रही है. ग्रामीण जब राशन लेने के लिए जाते हैं, तो उनसे अभद्रता भी की जाती है. ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार सिंह, शशि कुमार मिश्रा, संतन कुमार मिश्रा, मनोज पासवान, सीमा देवी, जहीरा खातून, मोहम्मद काशिम, मोहम्मद इसलाम, शबनम खातून आदि ने बताया कि दो माह का पर्ची दिया जा रहा है. जबकि डीलर द्वारा एक माह का ही राशन दिया जा रहा है.
डीलर द्वारा कुछ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और कहा कि जहां भी जाना है, जाओ कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो जोरदार आंदोलन करेंगे. इस बाबत ग्रामीणों ने प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी विजय हेमराज खलको से मिलकर लिखित शिकायत सौंपी है.
इस संबंध में प्रभारी एमओ विजय हेमराज खलको से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि डीलर को हर माह उठाव के अनुसार ही राशन केरोसिन वितरण करने का निर्देश दिया गया है. अगर जांचोपरांत आरोप सही पाया गया, तो दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें