नावाबाजार: नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा के लठेया में रविवार की रात अपराधियों ने मनोज राम के घर में डाका डाला. मनोज राम के घर श्राद्धकर्म चल रहा है. उसकी मां का निधन 10 दिन पूर्व हुआ है. सोमवार को दशगात्र था. इसे लेकर उसके घर मेहमान भी जुटे थे. कुछ मेहमान श्राद्धकर्म में सहयोग करने के लिए साथ में पैसे लेकर भी आये थे. अपराधियों ने नकद 25 हजार सहित लगभग एक लाख की संपत्ति लूट ली है. अब मनोज राम के सामने संकट यह है कि वह बाकी बचे श्राद्धकर्म को कैसे पूरा करेगा. दशगात्र के बाद ब्रह्मभोज भी होना है.
इस मामले को लेकर मनोज के पुत्र महेंद्र राम के बयान के आधार पर नावाबाजार थाना में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी रामाधार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. मनोज राम ने बताया किरात के करीब 10 बजे सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे.
इसी दौरान पांच सात की संख्या में अपराधी पहुंच गये. उनलोगों ने हथियार का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद उनलोगों को रस्सी से बांध दिया. साथ ही शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. भय के कारण सभी लोग चुप रहे. अपराधियों ने नकद 25 हजार सहित कुल एक लाख की संपत्ति की लेकर चलते बने. मनोज राम के घर के बाद अपराधियों ने लठेया गांव के ही विपिन मेहता के घर डकैती की.
वहां से भी करीब एक लाख की संपत्ति की लूट हुई है.दोनों मामले नावाबाजार थाना में दर्ज है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी.