इस मौके पर मुखिया संजय कुमार मिश्र ने बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता आ रहा है. मुखिया श्री मिश्र ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के समय में पढ़ने के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल हमें शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनाता है.
मुखिया श्री मिश्र ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा को निखारने के लिए कमल क्लब गठन किया है, ताकि इनके अंदर के प्रतिभा को निखार आ जा सके. मौके पर सतबरवा पंचायत के कमल क्लब के अध्यक्ष सबीर आलम, इंदर सिंह, प्रदीप प्रसाद, इसराफिल मियां, विनोद मांझी, जितेंद्र कुमार , नासिर मंसूरी समेत कई लोग उपस्थित थे.