सतबरवा : पलामू का सतबरवा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो गया है. बुधवार को समारोह में इसकी घोषणा प्रखंड प्रमुख ने की. इस समारोह में मुख्य रूप से मनिका विधायक हरेकृष्णा सिंह, पलामू उपायुक्त अमीत कुमार मौजूद थे. बताया गया कि सतबरवा में कुल 9 हजार 797 शौचालय का निर्माण कराया गया है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि सतबरवा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बना है.
स्वच्छता के मामले में इस प्रखंड की पहचान बरकरार रहे. इसके लिए यह आवश्यक है कि आमजन इसमें अपनी सहभागिता निभायें. स्वच्छता अभियान को लेकर जो शौचालय बने है उसका उपयोग हो इसे भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए. लोगों को स्वच्छता से नाता जोड़ना चाहिए. यह नहीं समझना चाहिए कि स्वच्छता अभियान चलाना सिर्फ शासन प्रशासन की जिम्मेवारी है. बल्कि यह समझना होगा कि स्वच्छता किसी एक की नहीं बल्कि सभी नागरिकों की जिम्मेवारी है और इस जिम्मेवारी को निभाना चाहिए. जो शौचालय बने हैं उस पर अपेक्षित ध्यान भी होना चाहिए. जिस तरह घर की देखभाल होती है उसी तरह शौचालय पर भी ध्यान देना चाहिए. क्योंकि शौचालय सिर्फ एक कमरा नहीं बल्कि स्वच्छता के साथ-साथ सम्मान का भी प्रतीक है. स्वच्छता के साथ साथ इलाके का सम्मान कायम रहे इसके लिए स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी आवश्यक है. डीसी श्री कुमार ने स्वज्योति अभियान व स्वच्छता से सुंदरता अभियान पर विशेष तौर पर प्रकाश डाला.
मौके पर पलामू के उप विकासआयुक्त सुशांत गौरव, प्रशिक्षु आइएएस चंदन कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह, उपप्रमुख ललिता, रामाशीष सिंह, सतबरवा मुखिया संजय मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, सोनू सिकंदर, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समन्वयक कनक राज सहित कई लोग मौजूद थे.
स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : हरेकृष्णा
मनिका विधायक हरेकृष्णा सिंह ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी है. केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता के प्रति गंभीर है. निरंतर प्रयास से स्थिति में बदलाव हो रहा है. लेकिन यह अभियान लक्ष्य को प्राप्त करे इसके लिए यह आवश्यक है कि इसमें अपेक्षित जन भागेदारी हो. जनभागेदारी से ही अभियान सफल होगा. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि पलामू में स्वच्छता अभियान को एक गति दी गयी है. जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ इस अभियान को सफल बनाने में लगा है. केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रही है. लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है. सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है ताकि समाज में स्वच्छता का वातावरण कायम हो. मनातू बीडीओ सहित सम्मानित हुए कई लोग समारोह में मनातू बीडीओ रवि प्रकाश, सतबरवा मुखिया संजय मिश्रा सहित कई लोग सम्मानित हुए. समारोह में वैसे लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका अदा की है. मनातू पलामू का दूसरा खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बना था. इस कार्य में बीडीओ रवि प्रकाश ने सक्रियता के साथ काम किया था. उनकी इस सक्रियता के लिए सम्मान दिया गया. साथ ही सतबरवा के मुखिया संजय मिश्रा ने सतबरवा प्रखंड में सबसे पहले सतबरवा पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाया था. साथ ही लोगों को जागरूक बनाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभायी थी. इसके लिए उन्हें यह सम्मान मिला. इसके अलावा कई जल सहिया व मुखिया को भी सम्मानित किया गया. सम्मान विधायक हरे कृष्णा सिंह व डीसी अमीत कुमार द्वारा दिया गया.