हम सब मानव हैं मानवता से बढ़कर मनुष्य के लिए कोई धर्म नहीं हो सकता. विधायक ने कहा कि समाज में कुछ लोग अशांति फैलाने का कार्य करते हैं वैसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन को बताने का कार्य करें ताकि समय रहते पुलिस अपना कार्य कर सकें तथा समाज में आपसी भाईचारा व सद्भाव बना रहे.
पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि पलामू शुरू से ही हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल रहा है यहां के लोग शांतिप्रिय ढंग से रहना पसंद करते हैं .ऐसे में अगर कोई हम सबको जाति धर्म के नाम पर लड़ाने का प्रयास कर रहा है जिसका सामूहिक रूप से बहिष्कार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सतबरवा की घटना हम सब को शर्मसार करती हैं. समाज में शांति व भाईचारा बनी रहे इसके लिए सबों की सहभागिता जरूरी है .उन्होंने कहा कि इन दिनों कई जगहों से अफवाह फैलाई जा रही है, ऐसे अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि धर्म की स्थापना तभी हो सकती है जब हम दूसरे धर्म के आदरभाव से देखेंगे. ऐसे कार्यों से विकास कार्य बाधित होता है. उन्होंने उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सबको मिलजुल कर रहने की जरूरत है ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे.
पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दूसरे दिन( रविवार को )घटित घटना को अपराधी घटना करार देते हुए कहा कि वैसे लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे .उन्होंने कहा कि समाज में अशांति फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ,उपप्रमुख रानी लता,पांकी अंचल के इंस्पेक्टर जय प्रकाशसिंह ,लेस्लीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, सतबरवा ओपी प्रभारी नवीन प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो, सतबरवा पंचायत के मुखिया संजय कुमार मिश्र, जयंती देवी, मालो देवी,शंभु उरांव, रामाशीष सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रवि प्रसाद ,सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर ,मनीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, झारखंड विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा,पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह, मनोज सिंह, मकसूद आलम, मंसूर आलम,मोहम्मद नजीर, अहमद मियां समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.