वर्दीधारी अपराधियों ने दो लाख 68 हजार 600 रुपये नकद लूट कर फरार हो गये थे. पलामू डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निदेशक के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्यों ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध तरीके से छापामारी शुरू की.
Advertisement
सड़मा पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
छतरपुर: छतरपुर पुलिस ने सड़मा स्थित महेंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप लूट कांड का उदभेदन किया है. इस इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. छतरपुर के एसडीपीओ संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नौ सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे इस पेट्रोल पंप पर […]
छतरपुर: छतरपुर पुलिस ने सड़मा स्थित महेंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप लूट कांड का उदभेदन किया है. इस इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. छतरपुर के एसडीपीओ संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नौ सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे इस पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई थी.
इस दौरान मंझौली गांव के कोदवारिया टोला के योगेंद्र सिंह,लखपति सिंह व मंझौली के रोबिन सिंह उर्फ़ रावण को गिरफ्तार किया गया.इन लोगों के पास से लूट की राशि 7500 बरामद की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि योगेंद्र सिंह के पास से 2400, लखपति सिंह के पास 2500 व रोबिन सिंह के पास 2600 रुपये मिला. तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. पेट्रोल पंप लूट की घटना में शामिल अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापामारी की जा रही है. मौके पर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह,देवनाम उरांव, महेश प्रसाद महतो,नारायण सिंह बउरा, टुनटुन कुमार,नागेंद्र कुमार, विनोद तिर्की,प्रवेश कुमार,सुनिल डुंगडुंग, संतोष राम, विमलेश कुमार रवि,जगजीवन राम,फूलदेव सिंह,बिनोद सिंह,नीरज कुजूर
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement