Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं
संस्कार भारती ने किया जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन पड़वा : रविवार को पड़वा मध्य विद्यालय में संस्कार भारती के तत्वावधान में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया.इस उत्सव में आठ प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें पड़वा प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को आरएसएस के […]
संस्कार भारती ने किया जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन
पड़वा : रविवार को पड़वा मध्य विद्यालय में संस्कार भारती के तत्वावधान में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया.इस उत्सव में आठ प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें पड़वा प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को आरएसएस के विभागीय कार्यवाह राजीव कुमार सिंह, प्रोफेसर केके मिश्रा,पुलिन बिहारी मित्रा, झामुमो नेता राजन मेहता ने पुरस्कृत किया. मौके पर विभाग कार्यवाह श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें बेहतर मार्ग दर्शन मिले तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी बेहतर कर सकते हैं. इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरेगी. समारोह में विद्यार्थियों ने जो अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया, उसे देखने से लगा कि प्रतिभा गांव में छिपी हुई है. इसे निखारने की जरूरत है. संस्कार भारती ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जो मंच दिया वह सराहनीय है
.
प्रोफेसर केके मिश्रा ने कहा कि संस्कार भारती द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है. गांव के विद्यार्थियों को अवसर मिलने से वह भी बेहतर कर सकते है. इस मौके पर लोहड़ा पंचायत के मुखिया बुद्धिनारायण पासवान, संस्कार भारती के मंत्री प्रियरंजन पाठक, नवीन सहाय, नीरज श्रीधर, अशोक मिश्रा, सचिन पांडेय, रवींद्रनाथ ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, बीरेंद्र तिवारी, गिरिजा राम, प्रमिता कुमारी, हरिवंश दुबे, हरेंद्र मेहता, हिमांशु गौतम सहित कई लोग मौजूद थे.
जिन्हें पुरस्कार मिला
समारोह में आठ प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें सामान्य ज्ञान, रंगोली, मेहंदी, पेन्टिंग, आरती थाल सजावट, नृत्य, गीत व देवरूप सज्जा था. रंगोली में जया पांडेय, संगीता कुमारी, प्रिया रानी, सामान्य ज्ञान में विशाल कुमार, अनुराग कुमार, अंजली कुमारी, मेहंदी में पूजा कुमारी, रितु, कुमारी, काजल कुमारी, पेंटिंग में मनीषा पाल, प्रसून कुमार, ज्योति कुमारी, आरती थाल सजावट में किरण कुमारी, गीत में सपना कुमारी, प्रेरणा गौतम, आशा कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement