श्री जायसवाल शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 1967-68 में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान की शुरुआत की गयी थी. इसकी शुरुआत पलामू के छतरपुर प्रखंड के डाली गांव से की गयी थी. 1966-67 में पलामू में भीषण अकाल पड़ा था. उस समय की अकाल की चर्चा देश स्तर पर हुई थी की किस तरह पलामू में वन के अभाव में जीवन संकट में है. उसी दौर में श्री जायसवाल ने नि:शुल्क पौधा वितरण सह रोपण कार्यक्रम शुरू किया था. तब से यह कार्यक्रम निरंतर जारी है.
उन्होंने बताया कि पचास वर्षों में नेपाल, भुटान समेत देश के 18 राज्यों के 70 जिले में 35 लाख पौधे का वितरण नि:शुल्क अभियान से किया है. 30 जुलाई को निमिया में इस अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसमें 10 हजार पौधे का वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त अमीत कुमार करेंगे.