Advertisement
अभिलेख गायब करने का आरोप
43,35,915 की राशि रिकवरी की जायेगी मनिका : प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई में पलहैया,बड़काडीह व विशुनबांध पंचायत के मामलों का निष्पादन बुधवार को किया गया. रात साढ़े आठ बजे तक हुई जन सुनवाई में विशुनबांध पंचायत के पूर्व पंचायत व रोजगार सेवक पर अभिलेख गायब करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय ज्यूरी […]
43,35,915 की राशि रिकवरी की जायेगी
मनिका : प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई में पलहैया,बड़काडीह व विशुनबांध पंचायत के मामलों का निष्पादन बुधवार को किया गया. रात साढ़े आठ बजे तक हुई जन सुनवाई में विशुनबांध पंचायत के पूर्व पंचायत व रोजगार सेवक पर अभिलेख गायब करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय ज्यूरी मेंबरों ने लिया. साथ ही 43,35,915 रुपये की राशि रिकवरी करने का निर्णय लिया गया.
इस मामले से जुड़े लोगों पर भी एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. विशुनबांध पंचायत में कई योजनाओं में बगैर मेटेरियल पहुंचाये ही वेंडर को 38 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था. इस पर वेंडर अताउल रहमान ने जानकारी देते हुए कहा कि मेटेरियल पंचायत सेवक से रिसीव कराया गया है. इसकी मूल प्रति अभिलेख में लगायी गयी है. उन्होंने सवाल किया कि यदि उनके द्वारा मेटेरियल नहीं पहुंचाया गया तो उन्हें कैसे भुगतान किया जा सकता है. जनसुनवाई में मनरेगा राज्य संयोजक जेम्स हेरेंज, जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, संपतिया देवी, प्रमुख गायत्री देवी, रोहन रविदास, रामप्रसाद मेहता, अनिल पासवान, पारस पासवान, बीपीओ तरसीला टोप्पो व अन्य मौजूद थे.
अवैध तरीके से पैसा वसूलने का लगाया आरोप : इस दौरान विशुनबांध मुखिया लामुनी देवी व उनके पति की नोंकझोंक ग्रामीणों से हो गयी. मामले को बढ़ता देख बीडीओ शंकराचार्य समाद ने थाने को इसकी जानकारी दी. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हो गया. वहीं पलहैया गांव निवासी वेंडर सुरेंद्र यादव ने प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में आवदेन देकर सीएफटी मेंबर सुनिल कुजूर पर अवैध तरीके से पैसा वसूलने व सीएफटी नहीं देने पर फंसाने का आरोप लगाया. कहा कि तीन बार बीस हजार रुपये की राशि नकद दी तथा खाते में तीन हजार रुपये जमा किया. अपनी सफाई पेश करते हुए सुनील कुजूर ने कहा कि उन्होंने सीएफटी का कार्य छोड़ दिया है. सुरेंद्र यादव ने गांव के बकरी शेड लाभुकों को मेटेरियल नहीं दिया था. बदले में लाभुकों को देने के लिए मुझे पैसा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement