मेदिनीनगर. एनपीयू समाज विज्ञान एवं मानविकी संकाय के डीन डॉ आरआर किशोर ने गुरुवार को जी एलए कॉलेज परिसर स्थित स्नातकोत्तर विभाग में विभागाध्यक्षों संग बैठक की और सर्वसम्मति से यह तय किया कि पीएचडी प्रथम बैच के कोर्स वर्क की परीक्षा 14 और 15 जुलाई को 11 से दो बजे के बीच जीएलए कॉलेज परिसर में होगी.
समाज विज्ञान और मानविकी संकाय के विभिन्न विषयों में नामांकित शोधार्थी अपने अपने विभागाध्यक्ष और शोध निर्देशक से संपर्क कर कोर्स वर्क के लिए 5000 रुपये ,तीन फोटोग्राफ और परीक्षा आवेदन प्रपत्र 12 जुलाई तक अवश्य समर्पित कर दें. उपर्युक्त बैठक में डीन ने विभागाध्यक्षों से आग्रह किया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2017 के लिए पाठ्यक्रम विभागीय समिति से संपुष्ट कराकर और अध्यापकवार रिक्तियों की संख्या की सारिणी बनाकर विश्वविद्यालय में अविलंब प्रेषित कर दें.
बैठक में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुवर्ण महतो,उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ सर्फुद्दीन शेख, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो प्रवीण प्रभाकर, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अखिलानंद पांडेय, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ एन के सिंह,दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रामबदन मेहता,समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह,भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, विशेष रूप से आमंत्रित डॉ अनीता सिन्हा व डॉ कुमार वीरेंद्र उपस्थित थे.