15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया, पंचायत सेवक अभियंताओं से होगी रिकवरी

पांडू : पांडू की फुलिया पंचायत में कई योजनाओं में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत के विकास कार्य की योजनाओं में अनियमितता की शिकायत समाजसेवी विनोद चंद्रवंशी व श्यामकिशोर पांडेय ने की थी. इसके आलोक में पिछले कई बार पंचायत की योजनाओं की जांच की गयी थी, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं की […]

पांडू : पांडू की फुलिया पंचायत में कई योजनाओं में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत के विकास कार्य की योजनाओं में अनियमितता की शिकायत समाजसेवी विनोद चंद्रवंशी व श्यामकिशोर पांडेय ने की थी.
इसके आलोक में पिछले कई बार पंचायत की योजनाओं की जांच की गयी थी, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गयी. अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र एवं मनरेगा आयुक्त के यहां शिकायत की. इस पर मनरेगा लोकपाल एवं जिला स्तरीय जांच दल ने परिवाद में अंकित योजनाओं की जांच करायी. जांच के क्रम में पाया गया कि मनरेगा एवं 13वें व14वें वित्त की योजनाओं में भारी अनियमितता बरती गयी है.
13वें वित्त अंतर्गत सोलर लाइट का क्रय 31500 रुपये की दर से किया गया है, जबकि ज्रेडा के अनुसार उक्त सामग्री 16852 रुपये निर्धारित है. वहीं 14वें वित्त मद से लगाये गये चापानल में भी अनियमितता बरती गयी है. योजनाओं के आकलन से स्पष्ट होता है कि मनरेगा से 432591 रुपये एवं 13वें वित्त योजना अंतर्गत कुल 87888 रुपये की अधिक निकासी की गयी है.
धारा 108 पंचायती राज अधिनियम मनरेगा एक्ट के तहत सभी संबंधितों पर मनरेगा योजना में बरती गयी अनियमितता के लिए निम्न प्रकार से राशि रिकवरी के लिए प्रतिशत क्षमता निर्धारित की गयी है.
इसमें संबंधित मेट को 30 प्रतिशत, पंचायत सेवक को 15, मुखिया को 15,रोजगार सेवक को 10,कनीय अभियंता को 15,सहायक अभियंता को 2, बीपीओ को 10,बीडीओ को 3 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. इसके अलावा 13वें वित्त अंतर्गत किये गये कुल 87888 रुपये की अधिक निकासी के लिए पंचायत सेवक पर 50 प्रतिशत एवं मुखिया पर 50 प्रतिशत राशि वसूली का आदेश दिया गया है. साथ ही सभी संबंधितों से मनरेगा अधिनियम की धारा 25 के तहत 1000-1000 रुपये का अर्थदंड निर्धारित किया गया है.
इस संबंध में मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग रांची,उपायुक्त पलामू, विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी एवं बीडीओ पांडू को एक-एक प्रतिलिपि भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें