28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ों की कटाई से पर्यावरण अंसतुलित : डीसी

मेदिनीनगर : सोमवार को सेसा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त आवास के निकट तरू उपवन में पौधारोपण कार्यक्रम किया. मुख्य अतिथि पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए संवेदनशील बनने का संदेश दिया. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पेड़ों की कटाई से पर्यावरण […]

मेदिनीनगर : सोमवार को सेसा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त आवास के निकट तरू उपवन में पौधारोपण कार्यक्रम किया. मुख्य अतिथि पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए संवेदनशील बनने का संदेश दिया. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पेड़ों की कटाई से पर्यावरण अंसतुलित हो गया है.
इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है. पौधारोपण के प्रति लोगों को गंभीर होना होगा. लोगों को चाहिए कि अधिक से अधिक पौधा लगाये और उसकी रक्षा करें. इस तरह के छोटे प्रयास से भी बदलाव लाया जा सकता है. उपायुक्त ने सेसा द्वारा प्रकाशित स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े फोल्डर का लोकार्पण किया. मौके पर सेसा के महासचिव कौशिक मलिक, परियोजना निदेशक डॉ जसबीर बग्गा, धर्मेंद्र सिंह, अजय कुमार, रवींद्र महतो, दिलीप मोची, दीपा, सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें