मेदिनीनगर. रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने गायत्री जयंती मनायी. कार्यक्रम का आयोजन सुदना स्थित गायत्री मंदिर में किया गया. इस अवसर पर गायत्री मंदिर में पूजा व अनुष्ठान हुआ. इस अनुष्ठान में गायत्री परिवार के सदस्यों ने भाग लिया. सुबह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद संस्कार संपन्न हुआ. शाम में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. सुरेश दास व सुजाता देवी ने अनुष्ठान संपन्न कराया.
दीप यज्ञ के दौरान भजन भी प्रस्तुत किया गया. गायत्री परिवार के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि गायत्री जयंती के अवसर पर महत्वपूर्ण संकल्प लिया गया है. गायत्री परिवार के सदस्यों ने यह संकल्प लिया है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास संस्कारशाला का उदघाटन किया जायेगा.