पाकुड़ : अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर मांझीटोला में पिछले तीन साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाया जा रहा है. जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. तीन करोड़ 66 लाख 87 हजार 900 रुपये की राशि इसके लिए आवंटित की गयी थी.
जिसमें से दो करोड़ खर्च हो चुके हैं लेकिन यह आज तक आम जनता को सुपूर्द नहीं किया जा सका. काफी दिनों से काम बंद रहने के कारण भवन के आस पास जंगल झाड़ी उग आये हैं.