पाकुड़ के तलवाडांगा में फांसी लगा कर युवती ने किया आत्महत्या
फरक्का/पाकुड़ : मुर्शिदाबाद जिला के भरतपुर थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्रपुर गांव में मंगलवार को पुलिस ने फांसी से झूलते 32 वर्षीय महिला के शव को बरामद किया है. मृतका की पहचान हरिश्चंद्रपुर गांव के लिटन घोष की पत्नी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका पिता कानुहरि घोष ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना में आवेदन कर जांच की मांग की है. इधर पाकुड़ प्रतिनिधि के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा में एक 22 वर्षीय युवती के फांसी लगा कर आत्महत्या करने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक तलवाडांगा निवासी रामेश्वर साह अपने 22 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी को घर में छोड़ कर सभी हिरणपुर स्थित लंगटा मशान पूजा करने गये थे. वापस लौटने पर ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि घर के भीतर पंखे से लटक कर युवती ने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.