27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पत्थर उत्खनन को रोका

मुआवजे की मांग हिरणपुर : महारो मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को रोक लगा दी. ग्रामीण जमीन मालिकों को मुआवजा व रोजगार देने की मांग कर रहे थे. इस मामले को लेकर ग्रामीणों एवं पत्थर व्यवसायी के बीच नोक-झोंक भी हुई. गुरुवार को सुकरमुनी सोरेन, मांझी किस्कू, […]

मुआवजे की मांग

हिरणपुर : महारो मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को रोक लगा दी. ग्रामीण जमीन मालिकों को मुआवजा व रोजगार देने की मांग कर रहे थे. इस मामले को लेकर ग्रामीणों एवं पत्थर व्यवसायी के बीच नोक-झोंक भी हुई. गुरुवार को सुकरमुनी सोरेन, मांझी किस्कू, जोगेन बेसरा, इग्नेसियस किस्कू, फुलमुनी टुडू, सोम किस्कू के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण उक्त पत्थर खदान में पहुंचे. ये सभी रोजगार व मुआवजा देने की मांग को लेकर पत्थर उत्खनन कार्य पर रोक लगा दी.

ग्रामीणों द्वारा काम पर रोक लगाये जाने को लेकर पत्थर खदान में कार्यरत कर्मियों व ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई. मामले की सूचना मिलते ही खदान मालिक अनुप सिन्हा विश्वास पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि खदान मालिक द्वारा रैयतों को अब तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया है. खनन पट्टा की अवधि 2002 में ही खत्म हो गयी है. बावजूद पत्थर उत्खनन का कार्य जबरन किया जा रहा है. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जबरदस्ती पत्थर उत्खनन को लेकर पूर्व में थाने में भी लिखित शिकायत की गयी थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें