18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी लांस नायक को अंतिम विदाई

शहीद . लांस नायक का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से लाया गया पाकुड़, गांव में अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ पाकुड़ : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए लांस नायक बिहारी मरांडी के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ सेना के हेलीकॉप्टर से सोमवार को पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समीप बने हेलीपैड पर […]

शहीद . लांस नायक का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से लाया गया पाकुड़, गांव में अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

पाकुड़ : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए लांस नायक बिहारी मरांडी के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ सेना के हेलीकॉप्टर से सोमवार को पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समीप बने हेलीपैड पर उतारा गया. जहां पूर्व से मौजूद जिले के पदाधिकारियों, सेना के पदाधिकारियों ने पूरे सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी. वहीं शहीद जवान के दर्शन को लेकर शहरवासी भी हेलीपैड के पास मौजूद थे.
बाद में सेना के जवानों ने जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराये गये वाहन से हिरणपुर थाना क्षेत्र के पैतृक गांव रामनाथपुर ले जाया गया. जैसे ही शहीद बिहारी मरांडी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रामनाथपुर गांव पहुंचा. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजन ही नहीं वहां मौजूद काफी संख्या में लोगों की आंखें पूरी नम हो गई. शहीद के एक झलक पाने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों के विलाप से आस-पास मौजूद लोगों का हृदय भी द्रवित हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें