18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगालीपाड़ा में बंद घर से हजारों की चोरी

बरहरवा: गुरुवार रात करीब दो बजे प्रोफेसर कॉलोनी के मणिकांत मंडल के बंद घर में अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ रहे थे. इसी क्रम में मुहल्ले का नाइट गार्ड ने देखा कि घर की ओर से कुछ आवाज आ रहा है. वहां पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोर ताला तोड़ रहे हैं. जिस पर […]

बरहरवा: गुरुवार रात करीब दो बजे प्रोफेसर कॉलोनी के मणिकांत मंडल के बंद घर में अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ रहे थे. इसी क्रम में मुहल्ले का नाइट गार्ड ने देखा कि घर की ओर से कुछ आवाज आ रहा है. वहां पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोर ताला तोड़ रहे हैं.

जिस पर नाइट गार्ड ने शोर मचाया. शोर मचाते ही सभी चोर भाग निकले और वहां ताला तोड़ने में इस्तेमाल किये जाने वाले हथौड़ी, पेचकस व एक बैग में चादर को छोड़ गये. वहीं रात तीन बजे थाना क्षेत्र के बंगालीपाड़ा तारक मुखर्जी के बंद घर में अज्ञात चोर घुसे और घर का ताला तोड़कर नगदी, जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. गृहस्वामी के भाई ने पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी बरहरवा थाना पुलिस को दी.

बरहरवा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बीते तीन अप्रैल को बंगालीपाड़ा में दिवाकर सिंह के भाड़े के बंद घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 50 हजार नगद व सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली थी. चार अप्रैल की रात में कहारपाड़ा स्थित रीना श्रीवास्तव के बंद घर में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी कर ली थी. उद‍्भेदन नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली से लोगों में भी काफी नाराजगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें