लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. डीसी ने चुनावी तैयारी की समीक्षा के दौरान कहा
Advertisement
किसी हाल में न हो आचार संहिता का उल्लंघन
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. डीसी ने चुनावी तैयारी की समीक्षा के दौरान कहा लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन तैयारी में जोर-शोर से जुट गया है. डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की. मतदाता सूची का अवलोकन किया और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया. पाकुड़ : उपायुक्त ए मुथु कुमार ने […]
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन तैयारी में जोर-शोर से जुट गया है. डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की. मतदाता सूची का अवलोकन किया और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया.
पाकुड़ : उपायुक्त ए मुथु कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में लिट्टीपाड़ा में उपचुनाव की घोषणा के बाद उसकी तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें मौजूद पदाधिकारियों से चुनाव तैयारियों को लेकर पूरी जानकारी ली. साथ ही लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का भी उन्होंने अवलोकन किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि
शनिवार को एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव तैयारी की जानकारी मीडिया को दी जायेगी. साथ ही तीन बजे विभिन्न राजनीतिक दल के पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की जायेगी. इसके साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसे लेकर भी दिशा-निर्देश दी जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी अजीत शंकर, आईटीडीए निदेशक लालचंद डाडेल, एसडीओ अरविंद कुमार लाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement