अमड़ापाड़ा : कमरडीहा प्राणिक टोला स्थित महिला स्वयं सहायता समूह डीलर पर लाभुकों ने मनमानी का आरोप लगाया है. लाभुक कार्नेलियस हेंब्रम, नागेश्वर किस्कू, सुलेमान बेसरा, सजोनि बेसरा, बेटका मुर्मू, प्रभुधन मुर्मू, बेनाजर मुर्मू, मताल किस्कू ने बताया कि डीलर द्वारा मंगलवार को 4.5 किलो चावल प्रति व्यक्ति दिया जा रहा था
और कार्ड में पांच किलो अंकित किया जा रहा था. लाभुक पांच किलो प्रति व्यक्ति चावल की मांग कर रहे थे. जिस पर डीलर ने लाभुकों को चावल देने से मना कर दिया. वार्ड सदस्य स्टीफन हेंब्रम ने बताया कि डीलर हमेशा अपनी मनमानी करतीं हैं. निर्धारित तिथि के दिन राशन वितरण नहीं करतीं हैं. कहा : इस मामले की शिकायत प्रमुख व बीडीओ से की जायेगी.