18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस ने मारा छापा

छिनतई मामले की जांच में जुटी पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के समीप माइक्रो फाईनांसियल कंपनी के एजेंट से बाइकर्स गिरोह ने शुक्रवार को की थी छिनतई कोटालपोखर, फरक्का, उधवा, बरहरवा आदि क्षेत्रों में पुलिस ने की छापेमारी पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के समीप माइक्रो फाईनांसियल कंपनी के एजेंट […]

छिनतई मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के समीप माइक्रो फाईनांसियल कंपनी के एजेंट से बाइकर्स गिरोह ने शुक्रवार को की थी छिनतई
कोटालपोखर, फरक्का, उधवा, बरहरवा आदि क्षेत्रों में पुलिस ने की छापेमारी
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के समीप माइक्रो फाईनांसियल कंपनी के एजेंट से बाइकर्स गिरोह के छिनतई की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद पुलिस रेस हो गयी है. एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र सहित कोटालपोखर, फरक्का, उधवा, बरहरवा आदि क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस को उक्त मामले में कोई भी सफलता नहीं मिल पायी है.
क्या है मामला : माइक्रो फाइनांसियल कंपनी के एजेंट दुमका जिला के रानीश्वर निवासी मनोज महराना ने मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 20/17 के तहत घटना को लेकर मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कंपनी का 60 हजार रुपये की वसूली कर पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर जा रहा था. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के समीप पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक ने उसका पीछा किया और मोटरसाइकिल के समीप आने पर धक्का मार कर उसे गिरा दिया. इस बीच 60 हजार रूपया से भरा बैग छिन कर फरार हो गया.
कहीं कंपनी के एजेंट की ही संलिप्तता तो नहीं….
दिन के उजाले में जिस तरह से बाइकर्स गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. उससे पुलिस ही नहीं आम लोगों के भी कान खड़े हो गये हैं. वर्तमान समय में पाकुड़-बरहरवा पथ काफी व्यस्त पथ माना जाता है. ऐसे में बाईक से पीछा कर कंपनी के एजेंट से 60 हजार रूपया छिन कर आसानी से भाग जाना पुलिस के समझ से परे है. हालांकि इस मामले में पुलिस पूर्व की घटनाओं में संलिप्त बाइकर्स गिरोह को खंगालने में जहां जुट गई है. वहीं कंपनी के एजेंट के बयान पर भी पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू किया है कि कहीं एजेंट की मनगढ़ंत कहानी तो नहीं है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. घटना दिन में हुई है. घटना को लेकर मामला भी दर्ज किया गया है. जल्द ही मामले को लेकर पुलिस खुलासा करेगी.
संतोष कुमार, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें