पहल. मुखिया ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लिया निर्णय
Advertisement
नशामुक्त व स्वच्छ बनेगा मनिरामपुर
पहल. मुखिया ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लिया निर्णय जिले में नशा मुक्त पंचायत बनाये जाने को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अभियान काफी तेज कर दिया है. नशा मुक्ति को लेकर जहां महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में आंदोलन चला रही है, वहीं विभिन्न संगठन व पंचायत के प्रतिनिधि भी इसमें पीछे नहीं है. पाकुड़ […]
जिले में नशा मुक्त पंचायत बनाये जाने को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अभियान काफी तेज कर दिया है. नशा मुक्ति को लेकर जहां महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में आंदोलन चला रही है, वहीं विभिन्न संगठन व पंचायत के प्रतिनिधि भी इसमें पीछे
नहीं है.
पाकुड़ : शुक्रवार को पंचायत को नशा मुक्त व स्वच्छ पंचायत बनाये जाने का बीड़ा उठाते हुए सदर प्रखंड के मनिरामपुर पंचायत में मुखिया मोसम्मत अख्तारा बानो की अध्यक्षता में मनिरामपुर चौताल में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत को नशा मुक्त पंचायत तो बनाना ही है, साथ ही सुंदर व स्वच्छ पंचायत के निर्माण को लेकर जुआ, लॉटरी व गंदगी को भी दूर करना है. मौके पर मौजूद पूर्व जिप सदस्य हाजीकुल आलम ने कहा कि जब तक लोग इस मामले में एकजूट नहीं होंगे, पंचायत को निर्मल, स्वच्छ व नशा मुक्त बनाना संभव नहीं है.
उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अभिभावक को जागरूक होना होगा और बच्चों को शिक्षा दिलाये जाने की दिशा में पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि जब तक लोग सोच में परिवर्तन नहीं लायेंगे तब तक समाज सुंदर नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूद सभी लोगों को पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए बीड़ा उठानी होगी और इसे लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान भी चलानी होगी. वहीं मुखिया मोसम्मत अख्तारा बानो ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की. मंच का संचालन अब्दुल हलीम ने किया.
मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य जाकिर विश्वास, पंचायत समिति सदस्य साएमा बीबी, समाजसेवी सालेमान मौलवी, नूर हुसैन, अनिकूल आलम, जियाउर रहमान मंडल, कौशर अली मंडल, सुभाष सरदार, उपमुखिया तैमूर शेख, वार्ड सदस्य नजरूल शेख, रासिदूल शेख, लियाकत अली सहित अन्य
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement