18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद विजय हांसदा ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

पाकुड़ : सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के इलामी पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विशेष प्रमंडल से निर्माण होने वाले चापाडांगा-इलामी पथ का शिलान्यास किया. शिलान्यास के पश्चात सांसद श्री हांसदा ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल शिलान्यास कर देने से ही क्षेत्र का विकास […]

पाकुड़ : सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के इलामी पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विशेष प्रमंडल से निर्माण होने वाले चापाडांगा-इलामी पथ का शिलान्यास किया. शिलान्यास के पश्चात सांसद श्री हांसदा ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल शिलान्यास कर देने से ही क्षेत्र का विकास नहीं होगा.

निर्माण कार्य के समय ग्रामीणों को इस बात की इंक्वायरी करनी होगी कि संवेदक कहीं गुणवत्तापूर्ण काम में कोताही तो नहीं बरत रहे हैं. कहा कि जनप्रतिनिधि विकास के लिए प्रयास कर गांव-गांव तक योजना को धरातल पर योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने अपील किया कि गुणवत्तापूर्ण काम से ही क्षेत्र का विकास संभव है. गुणवत्तापूर्ण काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है.

मौके पर इलामी पंचायत की मुखिया मिसफिका, जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, सांसद नगर प्रतिनिधि अरदेंदु शेखर गांगुली, अफजल हुसैन, शाहिद इकबाल, शाहिन परवेज, मैनूल हक, पप्पू गंगवानी, अब्दुल समद, तारकेश्वर भगत, अफजल शेख, फिरोज अली, महमूद आलम सहित अन्य मौजूद थे.

सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सीतापहाड़ी, नसीपुर, झिकरहाटी, कांकोड़बोना, इस्लामपुर, सीतारामपुर आदि क्षेत्रों में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हुए. उपरोक्त क्षेत्र में बैठ कर उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी व समाधान कराने का भी आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें