हादसा . हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन चालक ने मारा धक्का
Advertisement
बाइक सवार की मौत, एक गंभीर
हादसा . हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन चालक ने मारा धक्का पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया. अज्ञात वाहन की तलाश शुरू हो गयी है. गंभीर रूप से घायल को रेफर कर दिया गया है. हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर तारापुर गांव में […]
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया. अज्ञात वाहन की तलाश शुरू हो गयी है. गंभीर रूप से घायल को रेफर कर दिया गया है.
हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर तारापुर गांव में पानी टंकी के समीप रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान देवपुर निवासी दिवाकर सिंह 25 वर्ष व घायल नीलू मंडल 33 वर्ष के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर सिंह व नीलू मंडल बाइक संख्या जेएच 16 ए 9356 में सवार हो कर पाकुड़ से हिरणपुर की ओर आ रहा था.
इसी क्रम में तारापुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया. इस घटना में दिवाकर सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल नीलू मंडल को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने नीलू को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. वहीं एसआइ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एसआइ एस रजक सहित अन्य पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
लोगों से हेलमेट पहन वाहन चलाने की अपील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement