पाकुड़ : कचहरी परिसर स्थित एसबीआइ व्यावसायिक कार्यालय परिसर में शनिवार को एसएमई व व्यावसायिक वाहन ऋण मेला सह व्यावसायिक वाहन डीलर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीसी फिदेलिस टोप्पो व आरबीओ शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया.
ऋण मेला में दर्जनों व्यवसायियों के बीच सात करोड़ 64 लाख रुपये का चेक डीसी ने वितरित किया. इसके उपरांत व्यावसायिक वाहन डीलरों के साथ संगोष्ठी की गयी. इसमें ऋण मुहैया कराकर उद्योग को व्यापक स्वरूप देने में बैंकों की सहभागिता पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि समय पर लाभुकों को ऋण राशि मिले, इसके लिए बैंकों को लचीला रवैया अपनाना होगा. वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि एसबीआइ बेरोजगारों को ऋण मुहैया कराकर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाती है.
उन्होंने कहा कि ऋण धारक समय पर उसे चुकता करने की आदत विकसित करे. मौके पर मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार, ऋण प्रबंधक राम कृपाल बैठा, अग्रणी प्रबंधक विनोद कुमार, मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक अख्तर आलम, भोला शंकर विश्वकर्मा, विनय कुमार, अशोक मिश्र, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.