पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के आठ पंचायतों के आदिम जनजाति पहाड़िया को मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज मुहैया कराने की मांग डीसी से की गयी. जितेंद्र मालतो, देवा पहाड़िया, दुखू पहाड़िया, नरेंद्र पहाड़िया के नेतृत्व में पहाड़िया डीसी से मिले और अनाज मुहैया कराने की मांग की. प्रखंड के आठ पंचातयों के पहाड़िया को मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 21 माह से अनाज नहीं मिल रहा है.
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि प्रखंड के करमटांड, सुरजबेड़ा, जामजोड़ी, जोरडीहा, सोनाधनी, बडाघघरी एवं लिट्टीपाड़ा के आदिम जनजाति पहाड़िया को बीते 21 महीने से अनाज, केरोसिन एवं नमक नहीं दिया जा रहा. मामले में शामिल विभागीय अधिकारियों एवं डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.