परेशानी. नगर परिषद के वार्ड 16 के सिद्धार्थनगर में समस्याओं का अंबार
Advertisement
पानी व जल निकासी की सुविधा नहीं
परेशानी. नगर परिषद के वार्ड 16 के सिद्धार्थनगर में समस्याओं का अंबार नगर परिषद के अंतर्गत पड़ने वाला सिद्धार्थनगर मुहल्ले के लोग इन दिनों समस्याओं से जूझ रहे हैं. मुहल्ले में ना तो पानी की सुविधा है और ना ही जल निकासी की. ऐसे में दूषित पानी का बहाव सड़क पर ही हो रहा है. […]
नगर परिषद के अंतर्गत पड़ने वाला सिद्धार्थनगर मुहल्ले के लोग इन दिनों समस्याओं से जूझ रहे हैं. मुहल्ले में ना तो पानी की सुविधा है और ना ही जल निकासी की. ऐसे में दूषित पानी का बहाव सड़क पर ही हो रहा है.
पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 के सिद्धार्थनगर में पेयजल, नाली, गंदगी सहित अन्य समस्याओं से मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के अधिकतर मुहल्ले में नाली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण चापाकल व लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि नगर परिषद द्वारा मुहल्ले के नियमित साफ -सफाई नही किये जाने के कारण मुहल्ले के कई जगहों पर गंदगी का अंबार लग गया है. वहीं वार्ड के अधिकतर मुहल्ले में नगर परिषद द्वारा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण लोगों को रात्री में अंधरे में ही आवागमन करना पड़ता है.
मुहल्लेवासियों ने कहा कि वार्ड के समस्याओं को दूर करने के लिए वार्ड पार्षद के माध्यम से नगर परिषद के पदाधिकारियों से शिकायत की गयी है. लेकिन नगर परिषद के पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. जिस कारण मुहल्लेवासियों में नगर परिषद के पदाधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
घरों का गंदा पानी बहता है सड़क पर
तालाब में लगा गंदगी का अंबार
मुहल्लेवासियों ने बताया कि वार्ड के बागतीपाड़ा स्थित तालाब में काफी गंदगी के कारण उक्त पानी काफी दूषित हो गया है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि उक्त तालाब की सफाई को लेकर कई बार नगर परिषद के पदाधिकारियों से मांग की गयी है. इसके बावजूद भी नगर परिषद उक्त तलाब की सफाई अब तक नहीं की गयी है. मुहल्लेवासियों न उक्त तालाब को जल्द से जल्द नगर परिषद से सफाई की मांग की है.
क्या कहते हैं मुहल्लेवासी
वार्ड में नाली की गंभीर समस्या है. वार्ड के सभी मुहल्लों में नाली नहीं रहने के कारण चापाकल व लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता है.
– कांति रजक
वार्ड में कूड़ेदान की भी व्यवस्था नहीं रहने कारण लोगों को बाध्य होकर आपने घरों के गंदगी को इधर-उधर फेंकना पड़ता है.
– बंदना हलदार
वार्ड के कैलाश नगर में पेयजल की गंभीर समस्या है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
– कनाई रजक
वार्ड के बागतीपाड़ा तलाब में गंदगी का अंबार है. उन्होंने तालाब के गंदगी को नगर परिषद के पदाधिकारी से जल्द साफ करने की मांग की है.
– राजेश राम
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद
वार्ड के समस्या को दूर करने के लिए वार्ड के पदाधिकारियों से शिकायत की गयी है. इसके बावजूद भी नगर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का कोई पहल नहीं की गयी है. जिससे लोगों को परेशानी हो रहा है.
– सम्पा साह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement