Advertisement
प्रतियोगिता से छिपी प्रतिभा में आता है निखार
पाकुड़ : स्थानीय रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में झारखंड शिक्षा परियोजना के सौजन्य से शुक्रवार को जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम के अवसर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिप उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला उर्फ पिंकु शुक्ला, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजाराम साह, बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा नेता […]
पाकुड़ : स्थानीय रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में झारखंड शिक्षा परियोजना के सौजन्य से शुक्रवार को जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम के अवसर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिप उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला उर्फ पिंकु शुक्ला, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजाराम साह, बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा नेता हिसाबी ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया. वहीं कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ए मुथु कुमार ने सभी सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. वितरण करने पहुंचे उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चियों के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर उसमे छिपी प्रतिभाएं तो निखर कर सामने आती ही हैं. ऐसे बच्चियों के मनोबल भी इस तरह के कार्यक्रम से ऊंचा होता है.
उन्होंने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूरी लगन के साथ साथ मेहनत करें और आगे बढ़कर समाज और देश का नाम रोशन करें. आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग के छात्राओं के बीच हुए 100 मीटर की दौड़ में मीनू मुर्मू महेशपुर प्रथम, प्रोमिला हेंब्रम अमड़ापाड़ा द्वितीय तथा सुरोधनी मंराडी लिट्टीपाड़ा तृतीय, 200 मीटर की दौड़ में मीनू सोरेन पाकुड़िया प्रथम, रेणुका हांसदा लिट्टीपाड़ा द्वितीय व मीनू बास्की हिरणपुर तृतीय, 400 मीटर की दौड़ में चांदमुनी मुर्मू पाकुड़ प्रथम, मोनिका टुडु हिरणपुर द्वितीय व प्रोमिला हेंब्रम अमड़ापाड़ा तृतीय, हस्त कला प्रतियोगिता में सुखी मोहली अमड़ापाड़ा प्रथम, मोनी देहरी महेशपुर द्वितीय व जोशी किस्कू पाकुड़िया तृतीय, चित्रांकण प्रतियोगिता में सानिला पहाड़िन अमड़ापाड़ा प्रथम, पुष्पा कुमारी महेशपुर द्वितीय व एबीगेल मंराडी पाकुड़ तृतीय, गणित प्रदर्शनी में पाकुड़िया प्रथम, पाकुड़ द्वितीय व हिरणपुर तृृतीय, विज्ञान प्रदर्शनी में अमड़ापाड़ा प्रथम, लिट्टीपाड़ा द्वितीय व पाकुड़ तृतीय स्थान पर रहा. जबकि कक्षा 9 से 12 के लिए हुए 100 मीटर दौड़ प्रतियागिता में भगोमती मंराडी महेशपुर प्रथम, बालेटी हांसदा पाकुड़िया द्वितीय, मीनी हेंब्रम पाकुड़ तृतीय, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भगोमती मरांडी महेशपुर प्रथम, नानामय सोरेन द्वितीय व मीरू मंराडी पाकुड़ तृतीय, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रोमिला हेंब्रम लिट्टीपाड़ा प्रथम, बलाटी हांसदा पाकुड़िया द्वितीय व सोनामती हेंब्रम हिरणपुर तृतीय, हस्त कला प्रतियोगिता में स्नेहलता मुर्मू अमड़ापाड़ा प्रथम, नेहा कुमारी पाकुड़िया द्वितीय व रूम्पी कुमारी पाकुड़ तृतीय, चित्रांकण प्रतियोगिता में नीतू कुमारी महेशपुर प्रथम, प्रतिरानी मुर्मू पाकुड़ द्वितीय व राजदा खातुन अमड़ापाड़ा तृतीय वहीं गणित प्रदर्शनी में पाकुड़ प्रथम, हिरणपुर द्वितीय तथा विज्ञान प्रदर्शनी में महेशपुर प्रथम, अमड़ापाड़ा द्वितीय व हिरणपुर तृतीय स्थान पर रहा.
सभी सफल प्रतिभागियों को उपायुक्त ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर एसी सुधीर बाडा, विश्वनाथ पंडित, मिथलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement