15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के एवज में रुपये के बदले मांगी जमीन!

आरोप . नर्सिंग होम गये थे इलाज कराने, परिजनों ने की प्रशासन से शिकायत पाकुड़ : इलाज के नाम पर मरीज से 45 हजार रुपये मांगे जाने और रुपये नहीं देने पर जमीन की मांग करने की शिकायत पर उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में गठित एक टीम ने बुधवार […]

आरोप . नर्सिंग होम गये थे इलाज कराने, परिजनों ने की प्रशासन से शिकायत

पाकुड़ : इलाज के नाम पर मरीज से 45 हजार रुपये मांगे जाने और रुपये नहीं देने पर जमीन की मांग करने की शिकायत पर उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में गठित एक टीम ने बुधवार की शाम शहर के बड़ी अलीगंज स्थित आलम नर्सिंग होम में पहुंच कर मामले की जांच की. जांच करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने वहां मौजूद डॉक्टर सैयद जमीर अहमद व संचालक डॉक्टर फारूक आलम से मामले की जानकारी ली. जांच के क्रम में मरीजों की रिकॉर्ड पंजी,
नर्सिंग होम से संबंधित कागजात, नर्सिंग होम में कार्यरत डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के प्रमाण पत्र के अलावे ड्रग्स लाइसेंस व नर्सिंग होम के संचालन करने संबंधी कागजातों की भी जांच की गयी. इसके अलावे वहां मौजूद मरीजों से भी पूछताछ की गयी. साथ ही इलाज करा रहे मरीजों से नर्सिंग होम द्वारा इलाज के दौरान दी जा रही सुविधा व अन्य कठिनाइयों की भी जानकारी ली गयी. इस दौरान कई अनियमितता भी सामने आयी है.
इलाज करा रहे मरीजों की दिन भर की रिपोर्टिंग पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई ठोस जानकारी मुहैया नहीं करायी गयी. जांच के दौरान मुख्य रूप से एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर अस्पताल के डॉ एसके झा, डॉ आरके सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार साह व सीडीपीओ रेखा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे.
मरीज की शिकायत के बाद उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में गठित हुई टीम
क्या कहते हैं अस्पताल संचालक
आलम नर्सिंग होम के संचालक डॉ फारूक आलम ने बताया कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. इलाज के एवज में जो रुपया बनता था, उसी की मांग की गयी थी. जबकि मरीज के परिजनों द्वारा जमीन बेच कर रुपये दिये जाने की बात कही गयी थी. जबरदस्ती जमीन लिये जाने की बात गलत है.
क्या है मामला
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धोपहाड़ी निवासी होपना हांसदा ने सेलेब्रल मलेरिया से पीड़ित अपनी पत्नी मेलू किस्कू (22 वर्ष) का इलाज कराने एक दिसंबर को उपरोक्त नर्सिंग होम में लाया था. 4 दिसंबर को अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज बंद करते हुए लगभग 45 हजार रूपये की मांग की गयी. जिस पर इतनी बड़ी रकम दिये जाने में असमर्थता जताये जाने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा रकम के एवज में 2000 रूपये प्रति कट्ठा के दर से 15 कट्ठा जमीन लिखने का दवाब बनाया गया. जिसके बाद होपना हांसदा इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त ए मुथु कुमार से की
. जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर परिवाद पत्र उपायुक्त पाकुड़ के पत्रांक 641/गो0 दिनांक 06.12.2016 के तहत निरीक्षण को लेकर एक टीम गठित की गयी. जिसमें उपरोक्त पदाधिकारियों को शामिल किया गया. इसी शिकायत के बाद मामले की जांच की गयी. समाचार लिखे जाने तक पदाधिकारियों द्वारा जांच की जा रही थी.
जांच पूरा होने के बाद ही स्थिति होगी स्पष्ट
अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा यह कहा गया है कि इलाज के एवज में लगभग 45 हजार रुपये की मांग अस्प्ताल प्रबंधन द्वारा उनसे की गयी है. इतनी बड़ी रकम दिये जाने में असमर्थता जताने पर उनसे जमीन लिये जाने का दवाब बनाये जाने की बात कही गई है. इसी मामले को लेकर टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
गठित टीम ने किया मामले की जांच
मामला आलम नर्सिंग होम पाकुड़ का
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धोपहाड़ी निवासी होपना हांसदा ने सेलेब्रल मलेरिया से पीड़ित अपनी पत्नी मेलू किस्कू का इलाज कराने एक दिसंबर को पहुंचा था नर्सिंग होम
परिजनों के अनुसार चार दिसंबर को अस्पताल प्रबंधन ने रुपये नहीं मिलने पर इलाज बंद कर दिया
45 हजार रुपये की मांग की गयी
रकम देने में असमर्थता जतायी तो रकम के एवज में 2000 रुपये प्रति कट्ठा के दर से 15 कट्ठा जमीन लिखने का दवाब बनाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें