पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के कुर्थीपाड़ा में डेंगू का कहर जारी है. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त मुहल्ले में जांच शिविर नहीं लगाये जाने पर मुहल्लेवासियों में काफी आक्रोश है. जगत दास, सुदेशना देवी, परितोष कुमार झा, लखी देवी, अंजु देवी, चाईना हजरा, रूबी देवी, सुलेखा मंडल, सागर […]
पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के कुर्थीपाड़ा में डेंगू का कहर जारी है. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त मुहल्ले में जांच शिविर नहीं लगाये जाने पर मुहल्लेवासियों में काफी आक्रोश है. जगत दास, सुदेशना देवी, परितोष कुमार झा, लखी देवी, अंजु देवी, चाईना हजरा, रूबी देवी,
सुलेखा मंडल, सागर देवी सहित अन्य ने बताया कि गांव में वर्तमान समय में भी कई लोग डेंगू से पीड़ित हैं. लोगों को सदर अस्पातल सोनाजोडी में डेंगू मरीजों का बेहतर इलाज नहीं होने के कारण निजी क्लीनिक पर इलाज कराने को विवश हैं. वहीं मरीज की स्थिति गंभीर होने से उनके परिजनों द्वारा भागलपुर भी ले जाया जाता है. मुहल्लेवासियों ने मांग की है जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहल्ले में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाये.
घर में कई मरीजों का चल रहा है इलाज
कुर्थीपाड़ा मुहल्ले में कई घरों के मरीजों का इलाज घर में ही चल रहा है. लोगों ने कहा कि सदर अस्पातल सोनाजोडी में डेंगू मरीजों का अच्छी तरह से इलाज नहीं कराये जाने के कारण कुछ लोगों को डेंगू पीड़ित मरीजों का स्थानीय चिकित्सक से जांच कराकर घर में ही इलाज चल रहा है.
सुस्त है स्वास्थ्य विभाग
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले में डेंगू का कहर जारी रहने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के इलाज व डेंगू के रोकथाम के लिए किसी प्रकार का कोई पहल नहीं की जा रही है. लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से मुहल्ले में शिविर लगाकर पीड़ित मरीजों की जांच की मांग की गयी है. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू मामले में सुस्ती से कार्य कर रही है. लोगों ने मांग की है कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के रोकथाम को लेकर कोई पहल नहीं की गयी तो मुहल्लेवासी एकजुट होकर स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रभारी सिविल सर्जन रामजी भगत ने कहा कि डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी सभी प्रकार व्यवस्था की गयी. उन्होंने कहा अगर अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो इसकी सूचना दे. जांच कर उपरोक्त मामले में कार्रवाई की जायेगी.