आंदोलन. प्राथमिक शिक्षक संघ ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन
Advertisement
समाहरणालय मैदान में दिया धरना
आंदोलन. प्राथमिक शिक्षक संघ ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन कहा: मांगें पूरी नहीं होने पर बनेगी आंदोलन की रणनीति पाकुड़ : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ के सदस्यों ने नया समाहरणालय स्थित मैदान में अपने 8 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व संघ के […]
कहा: मांगें पूरी नहीं होने पर बनेगी आंदोलन की रणनीति
पाकुड़ : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ के सदस्यों ने नया समाहरणालय स्थित मैदान में अपने 8 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित ने किया. उन्होंने कहा कि जिले के शिक्षकों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसी को लेकर संघ के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किय गया है. कहा कि शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के साथ सभी कार्यों को कराया जा रहा है.
इस कारण शिक्षकों को काफी परेशानी होती है. कहा कि सरकार नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान अविलंब करे, विभागीय संकल्प संख्या 3037/14.12.2015 के आलोक में उच्चतर योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ, सभी कोटि में प्रोन्नति, सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवा निवृत्ति का लाभ सेवा निवृत्त तिथि को ही दे.
मध्याह्न भोजन से शिक्षकों को पूर्णत: मुक्त करे, दुर्गम स्थलों में पदस्थापित महिला व विकलांग शिक्षकों को अभ्यावेदन के आधार पर सुविधाजनक विद्यालय में पदस्थापित करे. जिले के सभी बीइइओ सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा संबंधित स्थापना दिवस में वेतन आदि का कार्य करे. कहा कि उक्त मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. मौके पर संघ के प्रधान सचिव मिथलेश कुमार, खुर्शीद आलम, तरूण मुखर्जी, ललित कुमार मंडल, संजय राय, प्रमोद कुमार सिंह, मृणालिनी घोष, महेंद्र प्रमाणिक, सुकुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
धरना स्थल पर पहुंचे डीएसइ
संघ द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन की सूचना पर जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साहा ने संघ के पदाधिकारियों से वार्ता कर उपरोक्त मांगों को पूरा किये जाने पर पहल करने का आश्वासन दिया. कहा कि कुछ मांगों को पूरा कर दिया गया है.
धरना-प्रदर्शन करते प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य. फोटो । प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement