पाकुड़ : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की. जिसमें एसडीपीओ श्री कुमार ने अगस्त माह में दर्ज मामले की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित पड़े मामलों का जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुसलिम समुदाय के होने वाले बकरीद पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.
इसे लेकर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से दिवा व रात्रि गश्ती तेज करें. साथ ही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. वहीं बिना नंबर के वाहनों को जब्त कर उसकी जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि गश्ती के दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्ति की अवश्य जांच करें. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार एलआरपी अभियान भी चलाने एवं खदानों में हो रहे अवैध विस्फोटक के कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.
अपराध गोष्ठी में नगर थाना में दर्ज 20 में 20, मुफस्सिल के 18 में 18, मालपहाड़ी के 4 में 6, लिट्टीपाड़ा के 4 में 5, हिरणपुर के 10 में 10, महिला थाना पाकुड़ के 1 में 3, अमड़ापाड़ा के 5 में 5, महेशपुर के 17 में 10, पाकुड़िया में 17 में 4 मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद, लव कुमार, बीके सिंह, रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.