विद्यालय की समस्याओं के निदान की मांग
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालपहाड़ी में व्याप्त समस्याओं के निदान की मांग को लेकर बुधवार को स्कूली बच्चों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाने के बाद बच्चे विद्यालय के हेडमास्टर सहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. स्कूली बच्चे शौचालय की व्यवस्था करने, विद्यालय में बीते छह माह से बंद मध्याह्न् भोजन योजना को चालू करने, छात्रवृत्ति का भुगतान करने, अधूरा भवन निर्माण को पूरा करने, चापानल की मरम्मती कराने, विद्यालय में नयी कमेटी का गठन करने संबंधित मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
विद्यालय के छात्र टुनटून साहा, राहुल कुमार, मुन्ना मरांडी, रेखा कुमारी आदि दर्जनों ने बताया कि पूर्व में भी तालाबंदी की गयी थी और विभागीय अधिकारियों द्वारा व्याप्त समस्याओं का निदान निकालने का आश्वासन दिया था. परंतु अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. विद्यालय के बच्चों ने बताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा विद्यालय में तालाबंद जारी रहेंगी.