उधवा : धानगर थाना क्षेत्र के किस्टोपुर गांव से गुरुवार को थाना पुलिस ने अधेड़ का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान बरहरवा थाना क्षेत्र के जामपुर निवासी चंद्रराम रजवाड़ के पुत्र मुंशी रजवाड़ (55) के रूप में की गयी. मृतक मुंशी रजवाड़ अपने भाई राधानगर थाना क्षेत्र के चतरा निवासी शिवनाथ रजवाड़ के घर में रहता था.
वह मानसिक रूप से बीमार था. पिछले कुछ दिनों से वह राधानगर थाना क्षेत्र के किस्टोपुर गांव स्थित रामचंद्र रिखयासन के अर्धनिर्मित मकान में रह रहा था. राधानगर थाना पुलिस ने मृतक के भतीजा जयराम रजवाड़ के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है.