पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के समीप इंदिरा चौक पर स्थित एक कपड़ा दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया. जानकारी के अनुसार इंदिरा चौक स्थित लक्ष्मी वस्त्रालय दुकान में शनिवार की देर रात्रि आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.
समय रहते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. दुकान मालिक के अनुसार अगलगी की घटना में लगभग 8-10 हजार का नुकसान हुआ है. हालांकि अब तक आग लगने का सही कारण का पता नहीं चल पाया है. संभवत: शॉट-सर्किट से आग लगी है. अगर समय रहते दमकल वाहन वहां पहुंच कर आग पर काबू नहीं पाया होता वहां मौजूद लगभग 8-10 दुकानें जल कर राख हो गयी होती.