दुर्घटना. कंपनी के ही मजदूर शव लेकर पहुंचे घर
Advertisement
पाकुड़ के मजदूर की हैदराबाद में मौत
दुर्घटना. कंपनी के ही मजदूर शव लेकर पहुंचे घर शव लेकर आये मजदूरों से पाकुड़ पुलिस कर रही पूछताछ पाकुड़ : पाकुड़ नगर हरिणडांगा कृष्णपुरी कॉलोनी निवासी गौतम कुमार मंडल की मौत हैदराबाद में काम करने के दौरान हो गयी. गुरुवार को कंपनी के मजदूरों द्वारा मृतक के शव को एंबुलेंस से पाकुड़ पहुंचाया गया. […]
शव लेकर आये मजदूरों से पाकुड़ पुलिस कर रही पूछताछ
पाकुड़ : पाकुड़ नगर हरिणडांगा कृष्णपुरी कॉलोनी निवासी गौतम कुमार मंडल की मौत हैदराबाद में काम करने के दौरान हो गयी. गुरुवार को कंपनी के मजदूरों द्वारा मृतक के शव को एंबुलेंस से पाकुड़ पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार मृतक हैदराबाद के के0 फोर कंपनी में बीते दो वर्ष से कार्य कर रहा था. वह चार माह पूर्व ही घर से हैदराबाद काम करने के लिए गया था. बीते 25 जुलाई को उक्त कंपनी में कार्य करने के दौरान वह पूरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में कंपनी के कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक के परिजनों द्वारा मृतक के शव को नगर थाना लाया गया. मृतक के बड़े भाई उत्तम कुमार मंडल ने आरोप लगाया कि गौतम की कंपनी के कर्मियों द्वारा हत्या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख कर मृतक के परिजनों को समझाया, इसके बाद मामला शांत हुआ. मृतक के परिजन शव को अपने साथ घर लेकर गये. इधर घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी शिव शंकर तिवारी ने कहा कि पाकुड़ हरिणडांगा निवासी गौतम कुमार मंडल हैदराबाद की एक कंपनी में मजदूरी करता था. शव का पोस्टमार्टम हैदराबाद में ही हो चुका है. पोस्टमार्टम में साफ लिखा है कि गौतम की मौत कंपनी में कार्य करने के दौरान ऊंचाई से गिरकर हुई है. शव लाने वाले दोनों मजदूरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement