अति महत्वपूर्ण योजना है नमामि गंगे : डीएफओ
Advertisement
विधायक ने कहा : जन सहभागिता से सफल होगा अभियान
अति महत्वपूर्ण योजना है नमामि गंगे : डीएफओ कार्यक्रम के स्वागत भाषन में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी केके तिवारी ने कहा कि नमामि गंगे भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. नमामि गंगे आज का दिन जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है कि हमलोगों को गंगा किनारे पौधारोपण करने का मौका मिला है. जिले के 83 […]
कार्यक्रम के स्वागत भाषन में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी केके तिवारी ने कहा कि नमामि गंगे भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. नमामि गंगे आज का दिन जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है कि हमलोगों को गंगा किनारे पौधारोपण करने का मौका मिला है. जिले के 83 किलोमीटर गंगा किनारे वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाना है.
लोगों से अपील
प्लास्टिक की थैली व पॉलीथीन का न करें उपयोग
जूट के थैले के इस्तेमाल पर जोर
कूडा-कचड़ा शहर में इधर-उधर न फेंके
उपयोग की गई पूजा सामग्री गंगा में न डालें
पांच-पांच पौधे लगाने की अपील
तालझारी : वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वन प्रमंडल साहिबगंज के तत्वावधान में नमामि गंगे व वन महोत्सव पर राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कसवा पंचायत अंतर्गत मंगलहाट में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन राजमहल अंचलाधिकारी मोहनलाल मरांडी, तालझारी अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा व उधवा अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
पदाधिकारियों ने कम से कम पांच पौधे लगाने की अपील की. साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खुले में शौच करने से बीमारियां फैलती है, इसलिए शौचालय में ही शौच करें. पदाधिकारियों ने मंगलहाट गंगातट के निकट शीशम, सागवान, मोहबनी सहित अन्य पौधे लगाये. मौके पर वन विभाग के भूतनाथ, रविशंकर राम, सुदर्शन पासवान, संजीव गौरव सहित अन्य उपस्थित थे.
जनप्रतिनिधियों ने योजना को बताया खानापूर्ति
कसवा पंचायत की मुखिया छाया सोरेन सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विभाग द्वारा पौधारोपण के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है. कहा कि कार्यक्रम की सूचना किसी जनप्रतिनिधि को नहीं दी गई है. प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ व महत्व ग्रामीणों को नहीं मिल पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement