25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुरुषों ने जो सपना देखा था, उसे हर हाल में किया जायेगा साकार

प्रतिमा का किया गया अनावरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने टिन बंगला स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने उक्त प्रतिमा माल्यार्पण भी किया गया. नाजीर ने फरजी हस्ताक्षर कर निकाले 3.70 लाख रुपये, मामला दर्ज जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कार्यालय नाजिर के विरुद्ध […]

प्रतिमा का किया गया अनावरण

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने टिन बंगला स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने उक्त प्रतिमा माल्यार्पण भी किया गया.
नाजीर ने फरजी हस्ताक्षर कर निकाले 3.70 लाख रुपये, मामला दर्ज
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कार्यालय नाजिर के विरुद्ध कराया मामला दर्ज.
पाकुड़ : जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुनीता किस्कू ने कार्यालय के प्रधान सहायक सह नाजीर ललन कांत झा द्वारा फरजी हस्ताक्षर कर कुल 3 लाख 70 हजार रुपये की निकासी कर लिए जाने संबंधी मामला नगर थाना में दर्ज करायी है. नगर थाने को दिये आवेदन में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुनीता किस्कू ने बताया है कि छठवीं आर्थिक गणना 2013 में कार्यरत प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को मानदेय एवं भत्ता भुगतान हेतु चेक संख्या 358124 दिनांक 19-05-2016 द्वारा कुल 92000 हजार रुपया का चेक टैगोर सोसायटी फॉर रूलर डेवलपमेंट महेशपुर को निर्गत किया गया था. बाद में सोसायटी द्वारा अपने पत्रांक टीएस/
एमएक्स/16/26 दिनांक 14/06/2016 के साथ चेक संलग्न करते हुए जानकारी दी गई कि एसबीआइ बैंक के मुख्य खाता पाकुड़ बैंक चालू खाता संख्या -31447255281 में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण राशि की भुगतान नहीं हो पाया है. उपरोक्त सूचना के बाद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री किस्कू ने बैंक से अद्यतन विवरणी प्राप्त कर कार्यालय के चेक निर्गत पंजी से मिलान की गई. जिसके बाद चेक संख्या 358065 दिनांक 27.05.2015 द्वारा कुला 01 लाख रुपया,
चेक संख्या 358066 दिनांक 30.06.2015 द्वारा 1.50 लाख तथा चेक संख्या 358067 दिनांक -06.05.2015 द्वारा कुल 1.10 लाख रुपया की निकासी फरजी हस्ताक्षर कर लिया गया है. उपरोक्त चेक की बारिकी से अवलोकन करने पर प्रधान सहायक सह नाजीर ललन कांत झा द्वारा निकाले जाने की बात सामने आयी है. उपरोक्त मामला के सामने आने के बाद जब से उन्हें स्पष्टीकरण पूछी गयी है बिना किसी सूचना के ही वे फरार है. इधर थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले को लेकर थाना कांड संख्या -149/16 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पूर्व में भी की गयी है हेरा-फेरी
जांच के दौरान प्रधान सहायक सह नाजिर द्वारा पूर्व में भी हेरा-फेरी किये जाने की बात सामने आयी है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुनीता किस्कू ने थाना में दिये आवेदन में यह भी स्पष्ट किया है कि पूर्व के जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के कार्यकाल में एसबीआइ के मुख्य शाखा पाकुड के खाता संख्या -001187822660 से चेक संख्या-119154 दिनांक-05.05.2014 को 60 हजार रुपया, चेक संख्या-119181 दिनांक-20.08.2014 को 50 हजार रुपया, चेक संख्या-119190 दिनांक-10.10.2014 को 25 हजार रुपया तथा चेक संख्या-119188 दिनांक-09.09.2014 को 30 हजार रुपया,
का हस्तांतरण कराया गया है. जांच के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ है कि उपरोक्त राशि को भी फरजी हस्ताक्षर कर निकाली गई हैं. साफ है कि नाजीर के द्वारा पूर्व में भी राशि निकासी मामले में हेरा-फेरी की गई है. बहरहाल जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें