फरक्का : बल्लालपुर ब्रिज के निकट रेलवे लाइन पर पैसेंजर की ट्रेन चपेट में आने से 27 वर्षीय हारून अल रसीद की मौत शनिवार को हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेजा.
हारून अली रसीद रेल लाइन पार कर रहा था कि साहिबगंज आजीमगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.