पाकुड़ : झाविमो द्वारा घोषित अार्थिक नाकेबंदी के दौरान अांदोलनकारियों से निबटने के लिए एसपी अलज लिंंडा के निर्देश पर जिला पुलिस ने गुरुवार की शाम को बरहरवा-पाकुड़ पथ स्थित पाकुड़ बस स्टैंड के समीप मॉक ड्रील की. जिसका नेतृत्व मेजर अनिल कुमार सिन्हा ने किया.
इस दौरान महिला व पुरुष पुलिस जवानों को बॉडी प्रोटेक्टर, अश्रु गैस व हाथियार से लैस होकर अांदोलनकारियों से निबटने के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर मौजूद मेजर श्री सिन्हा ने मॉक ड्रील में शामिल पुलिस जवानों को किसी भी उपद्रवियों से निबटने को लेकर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने अांदोलन के दौरान उग्र भीड़ से निबटने के लिए लाठी चार्ज, पानी छिड़काव सहित अन्य कई टिप्स बताये.