हिरणपुर : मुखिया के शिकायत पर मोहनपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरूवार को जांच करने पहुंची शिक्षा विभाग की टीम के समक्ष ही दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मुखिया सनोती हांसदा द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार से विद्यालय के पारा शिक्षक अमीर हुसैन के विरुद्ध शिकायत की गई थी. जिसके बाद डीएसई श्री कुमार के निर्देश पर गुरूवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, बीपीओ किशन कुमार, सीआरपी मफीमुद्दीन अंसारी, कुमुद कुमार विद्यालय पहुंचे.
विद्यालय में दोनों पक्षों से जानकारी लेने के बाद उपरोक्त पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक कर रहे थे. इसी बीच विद्यालय के बाहर मौजूद मुखिया समर्थक व पारा शिक्षक समर्थकों के बीच जम कर मारपीट हो गई. मारपीट में अब्दुल गणी, मुखिया सनोती हांसदा, रहीम अंसारी, विद्यालय प्रबंधन समिहित ने अध्यक्ष नूर हुसैन,
पारा शिक्षक अमीर हुसैन सहित अन्य घायल हो गये. उपरोक्त घटना को लेकर लगभग आधे घंटे तक पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में ही फंसे रहे. इधर मामले की जानकारी होने पर बीडीओ मो जफर हसनात, सीओ डांगुर कोड़ाह व थाना प्रभारी बाबुवंशी साव पुलिस बल के साथ वहां पहुंच कर सभी पदाधिकारियों को सुरक्षित निकाला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.