रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र बनाने एवं पुराने प्रमाण पत्र को नवीनीकरण के लिये गये आवेदन
पाकुड़ : शहर के व्याहूत धर्मशाला में बुधवार को पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र बनाने एवं पुराने प्रमाण पत्र को नवीनीकरण करने हेतु आवेदन प्राप्त किया गया. उल्लेखनीय है कि शहर के व्यवसायियों द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स के समक्ष समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया था
एवं दुकान का लाइसेंस रिन्यू एवं रजिस्ट्रीकरण करने की समस्याएं बतायी गयी थी. इसको लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कैंप लगाने का फैसला किया. मौके पर पाकुड़ चेंबर के सह सचिव संजीव कुमार खत्री, कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, राजकुमार टिबड़ेवाल, घनश्याम टिबड़ेवाल, बृजमोहन साह, पंकज मध्यान, छोटे लाल, संतोष केजरीवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.