21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज मजदूरों ने मुखिया को घेरा

विरोध . छह माह से भुगतान नहीं होने पर भड़के मजदूर, जमकर की नारेबाजी पिछले छह माह से मजदूरी नहीं मिलने पर नौरोत्तपुर पंचायात के मनरेगा मजदूरों में रोष व्याप्त है. मजदूरी की मांग को लेकर मजदूरों ने बुधवार को मुखिया का घेराव किया और मजदूरी की मांग की. इस दौरान सभी मजदूर हाथों में […]

विरोध . छह माह से भुगतान नहीं होने पर भड़के मजदूर, जमकर की नारेबाजी

पिछले छह माह से मजदूरी नहीं मिलने पर नौरोत्तपुर पंचायात के मनरेगा मजदूरों में रोष व्याप्त है. मजदूरी की मांग को लेकर मजदूरों ने बुधवार को मुखिया का घेराव किया और मजदूरी की मांग की. इस दौरान सभी मजदूर हाथों में कुदाल व धामा लिये थे.
पाकुड़ : एक ओर सरकार द्वारा मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए मनरेगा योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं ताकि मजदूरों को गांव में ही काम मिल सके.
वहीं दूसरी ओर सदर प्रखंड के नौरोत्तमपुर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किये गये काम में 6-6 माह से मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पायी है. बुधवार को नौरोत्तमपुर पंचायत के दर्जनों जॉब-कार्डधारी मजदूरों ने हाथ में कुदाल व धामा लेकर पंचायत भवन के सामने मुखिया सुबोध पहाड़िया का घेराव किया तथा जमकर नारेबाजी की.
जॉब कार्डधारी मजदूर हनीफ शेख, आजाद शेख, अफियुर रहमान, नजमे शेख, अजहर शेख सहित दर्जनों ने कहा कि पिछले 6-8 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. पंचायत में दर्जनों कूप व तालाब में काम किया गया था. परंतु जब पैसे निकालने के लिए पोस्ट ऑफिस जाते हैं तो पोस्ट मास्टर द्वारा पेमेंट नहीं आने की बात कही जाती है. इसके लिए कई बार प्रखंड कार्यालय, पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाया गया. परंतु किसी तरह का भुगतान नहीं मिल पाया.
वहीं मुखिया सुबोध पहाड़िया ने जॉब कार्डधारी मजदूरों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा मजदूरी भुगतान करने के लिए पोस्ट ऑफिस व जिले के वरीय अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराने की बात कही. कहा कि मजदूरों के 8-10 लाख रुपये बकाया पड़े हैं.
मजदूर लगा रहे पोस्टऑफिस के चक्कर, हर बार राशि नहीं आने की बात कह लौटा रहे डाक पाल
कार्यशाला में भी उठाया था मजदूरी भुगतान का मुद्दा
बीते दिनों जिलास्तरीय जन सुनवाई सह कार्यशाला में मालपहाड़ी के मुखिया मंगल हांसदा व शहरकोल के मुखिया चित्रलेखा गोंड ने मनरेगा भुगतान में हो रही विलंब का मामला प्रमुखता से उठाया था. मुखिया द्वय ने उपायुक्त के समक्ष महीनों से मजदूरों का भुगतान नहीं होने की बात कही थी. इस पर उपायुक्त श्री मिश्र ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया था कि मनरेगा मजदूरों का भुगतान जल्द ही किया जायेगा. परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी मजदूरों का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
अन्य पंचायतों में भी बुरा हाल
सदर प्रखंड के दर्जनों पंचायतों में मनरेगा मजदूरों का भुगतान में विलंब हो रहा है. जिस कारण मजदूरों द्वारा काम नहीं करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के मालपहाड़ी, कालीदासपुर, संग्रामपुर, कुमारपुर, दादपुर, जमशेरपुर, मदनमोहनपुर, पोचाथोल, शहरकोल, सोनाजोड़ी, फरसा, झिकरहट्टी पूर्वी व पश्चिमी पंचायतों में भी मजदूरों का भुगतान महीनों से लंबित पड़ा हुआ है. इसके लिए विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने कई बार प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालयों तक चक्कर भी लगाया है. परंतु पोस्ट ऑफिस द्वारा एफटीओ नहीं भेजी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें