फरक्का :थाना क्षेत्र के खुंतीपाड़ा गांव में दामाद द्वारा ससुराल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार शमशेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान-जाकराबाद गांव निवासी जोसिमुद्दीन शेख 26 वर्ष पिछले एक साल से फरक्का थाना क्षेत्र के खुंतीपाड़ा गांव में अपने ससुर मानिक शेख के घर पर रह रहा था.
कुछ दिन पूर्व ही वह मुंबई से वापस अपने ससुराल लौटा था. गांव में हो रही चर्चा के मुताबिक बीती रात जोसिमुद्दीन का उसके पत्नी नासीमा बीबी के साथ पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इधर घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.