21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के लिए पेंचिदा बना राजू की मौत का मामला

पाकुड़ : जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरग्राम पंचायत के अमलागाछी के कुम्हारपाड़ा गांव में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत समेरा गांव के 30 वर्षीय राजू ठाकुर की मौत का मामला पुलिस के लिए पेंचिदा बन गया है. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस राजू ठाकुर की फांसी लगाकर आत्म हत्या या […]

पाकुड़ : जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरग्राम पंचायत के अमलागाछी के कुम्हारपाड़ा गांव में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत समेरा गांव के 30 वर्षीय राजू ठाकुर की मौत का मामला पुलिस के लिए पेंचिदा बन गया है.

घटना के चार दिन बाद भी पुलिस राजू ठाकुर की फांसी लगाकर आत्म हत्या या उसकी हत्या कर दिये जाने के मामले को लेकर सही निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. हालांकि घटना के चौथे दिन मंगलवार को सुकरमुनी पहाडिन से महेशपुर थाने में घंटों पूछताछ की गयी.

घटना के चार दिन बीतने के बाद भी सुकरमुनी के पैतृक घर अमलागाछी कुम्हारपाड़ा में परिजनों में मातम छाया हुआ है. सुकरमुनी की भाभी पोंडली पहाडिन एवं परिजन लखी पहाड़िन ने बताया कि न तो हमारी और न ही राजू ठाकुर से किसी का झगड़ा झंझट था. परिजनों ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व राजू हमारे गांव आया था और घटना के दो दिन पूर्व से वह काफी उदास रह रहा था.

हालांकि पुलिस ने राजू ठाकुर के गांव के ही एक पेड़ में फांसी लगाकर की गयी आत्म हत्या के मामले को लेकर सुकरमुनी के बयान पर कांड संख्या 14/14 भादवि की धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उक्त घटना के अनुसंधानक हरिपद नर सुंदर बनाये गये हैं.

पुलिस निरीक्षक शिव शंकर तिवारी ने बताया कि राजू ठाकुर के शव का कराये गये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर मे किसी प्रकार के जख्म नहीं पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मामले का अनुसंधान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें