मनरेगा योजना की धीमी गति को लेकर भवानीपुर, चांदपुर एवं गंधाईपुर के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण
Advertisement
आधा दर्जन पंचायत सचिव के वेतन पर लगी रोक
मनरेगा योजना की धीमी गति को लेकर भवानीपुर, चांदपुर एवं गंधाईपुर के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पाकुड़ : मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मनरेगा योजना को लेकर पंचायतवार समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मनरेगा योजना की धीमी गति को लेकर भवानीपुर, चांदपुर एवं गंधाईपुर के पंचायत […]
पाकुड़ : मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मनरेगा योजना को लेकर पंचायतवार समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मनरेगा योजना की धीमी गति को लेकर भवानीपुर, चांदपुर एवं गंधाईपुर के पंचायत सचिव के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश बीडीओ को दिया. वहीं चेंगाडांगा के रोजगार सेवक को अंतिम चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.
इधर रामचंद्रपुर के मुखिया द्वारा कार्य में सहयोग नहीं करने के मामले को भी रखा गया. इस पर डीडीसी श्री टोप्पो ने बीडीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिये. डीडीसी ने बैठक में उपस्थित कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संचय को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में अधिक से अधिक डोभा का निर्माण करें.
ताकि जिले में पानी की समस्या से लोगों को समाधान मिल सके. वही सभी पंचायतों में 30 जून तक डोभा निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर सिंह, जैनी विवाह किस्कू, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement