पाकुड़ : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक सदर प्रखंड के इसाकहपुर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मोरचा के जिला अध्यक्ष सादेकुल आलम ने की. इसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय मौजूद थे. इसमें मालगोदाम इसाकहपुर आरइओ सड़क की जर्जर स्थित, करोड़ों रुपये की लागत से बनाये गये बीड़ी अस्पताल चिकित्सक के अभाव में बंद रहने, बीड़ी मजदूरों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने,
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से नहीं मिलने को लेकर प्रमुखता से चर्चा की गयी. बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की रघुवर सरकार द्वारा चलायी जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक इसका लाभ पहुंचे. कार्यकर्ताओं से इस दिशा में काम करने अपील की. बैठक में मालगोदाम- इसाकहपुर पथ को निर्माण कराने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया.
साथ ही प्रखंड क्षेत्र में बिजली की कटौती से परेशान आम लोगों की समस्या का निदान करने हेतु अधिकारियों को मांग-पत्र सौपने का निर्णय लिया गया. वहीं अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष सादेकुल आलम ने कहा की बीड़ी मजदूराें का अस्पताल को चालू कराने श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार एवं प्रधान सचिव एम एस भाटिया का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. मौके पर मोरसलिम शेख, बसीर शेख, मोती शेख, अनाशुर शेख, सिराज शेख, फिरोज खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.