पाकुड़ : मालपहाड़ी रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी की बोगी में पत्थर लोडिंग के दौरान 30 वर्षीय शिव धन मरांडी की मौत मंगलवार की देर शाम को हो गयी. इस घटना को लेकर झोलो मुमरू के फर्द बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया. मृतक लिट्टीपाड़ा प्रखंड के चापूबेड़ा गांव का निवासी है.
शिवधन मालपहाड़ी रेलवे साइडिंग के एक नंबर रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की बोगी में पत्थर लोडिंग कर रहा था. इसी दौरान वह गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.