पाकुड़ : झारखंड विकास मोरचा प्रजातांत्रिक के जिला कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगतनारायण उपाध्याय ने की.
बैठक में झारखंड विधानसभा को भंग करने सहित स्थानीय समस्याओं के निदान की मांग को लेकर 23 मई को जिले के सभी प्रखंडों में बीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में चार जून को लिट्टीपाड़ा में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. साथ ही पार्टी सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी के आगमन व स्वागत को लेकर चर्चा की गयी. जिला अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रपति शासन के बहाने कांग्रेस पिछले दरवाजे से प्रदेश में शासन चला रही है.
मौके पर जिला प्रवक्ता पिंटू सिंह, जिला महासचिव दानियल किस्कू, मोहन तिवारी, मृदुशीला मुमरू, गौतम मंडल, अमृत पांडेय, बबलू भगत, भरत पाल, वेणी प्रसाद गुप्ता, विजय भगत, रणवीर सिंह, अमित सिंह, द्वुवेंदु मंडल, गणोश प्रसाद साह, मनोव्वर आलम, डॉ अनिल मुमरू, देवाशिष यादव, अली हुसैन अंसारी, नेतलाल टुडू, मंगल हांसदा आदि मौजूद थे.